WI vs IND: भारत के खिलाफ मिली जीत वेस्टइंडीज के लिए बेहद खास, इतने सालों बाद घर में मिली यह खुशी

West Indies vs India:वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 80 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। विंडीज के इसी जीत के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब सीरीज का फैसला तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सामने आएगा। यह जीत वेस्टइंडीज के लिए बेहदखास है।

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी।

West Indies vs India: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बिना खेलने उतरी टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी। भारत को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत की यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में 6 साल 28 दिन के बाद यह पहली हार है। इससे पहले टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से उनके घर में 2 जुलरई 2017 को महज 11 रन से हार मिली थी। इसलिए यह जीत वेस्टइंडीज के लिए बेहद खास है।
संबंधित खबरें

टीम इंडिया के जीत पर लगा ब्रेक

संबंधित खबरें
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में जमकर बल्ला चलता है। यह वजह है कि वनडे में पिछले 9 मैचों से अजेय थे। लेकिन अब उस विजयी रथ पर ब्रेक लग गया है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से 2219 दिन यानी 6 साल 28 दिन पहले हार मिली थी। यह मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा था। 2 जुलाई 2017 को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया उतरी थी। इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे और एमएस धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed