WI vs IND: कप्तान की राह पर यशस्वी, जानिए दोनों के बीच कौन सा रिकॉर्ड है बराबर

WI vs IND, Yashasvi Jaiswal Test Records: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 421 रन पर पहली पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने 271 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। इस दौरान यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चला। वे कप्तान रोहित शर्मा की राह पर चल पड़े हैं।

यशस्वी जायसवाल।

WI vs IND, Yashasvi Jaiswal Test Records: आईपीएल के 16वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेाज यशस्वी जायसवाल का वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर बल्ला चला। यशस्वी ने अपने टेस्ट डेब्यू में शतकीय पारी खेलकर टीम को विशाल बढ़त दिलाई। यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 44.18 की स्ट्राइक रेट से 387 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 171 रन बनाए। वे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की राह पर चल पड़े हैं।
संबंधित खबरें

यशस्वी ने विंडीज के खिलाफ 150 से ज्यादा रन बनाए

संबंधित खबरें
यशस्वी ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने, जबकि ओवरऑल तीसरे भारतीय बने। यशस्वी जायसवाल से पहले 2013 में टेस्ट डेब्यू में रोहित रोहित शर्मा ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 177 रन की पारी खेली थी। वहीं, 2013 में ही शिखर धवन ने टेस्ट डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन की पारी खेली थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed