WI vs IND: यशस्वी से रुतुराज तक, ये 4 भारतीय खिलाड़ी विंडीज के खिलाफ कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

WI vs IND, Test Debut: टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 10 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत टेस्ट मुकाबले से होगी। इस मुकाबले में चार भारतीय युवा खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन। (फोटो-IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा।
  • 12 जुलाई से शुरू होगी सीरीज
  • 4 भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

WI vs IND, Test Debut: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में खिताबी मुकाबले में कंगारुओं से हार झेलने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 मैचों की सीरीज का आगाज 12 जुलाई से टेस्ट मुकाबले से होगी। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पिछले दिनों बीसीसीआई ने वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसमें आईपीएल के 16वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि टेस्ट मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवल, मुकेश कुमार डेब्यू कर सकते हैं। आइए जानते हैं उनका अभी तक का इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन...

1. यशस्वी जायसवाल

21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है। वे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उनके टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने की संभावना अधिक है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 80.21 की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी उनका बल्ला जमकर चला था।

End Of Feed