WI vs NZ Highlights: वेस्टइंडीज ने जीत की हैट्रिक के साथ सुपर 8 में मारी एंट्री, न्यूजीलैंड पर मंडराया बाहर होने का खतरा
West Indies vs New Zealand Highlights: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को बुरी तरह से मात दे दी है। ये टीम की विश्व कप की तीसरी जीत है और इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सुपर 8 में क्वालिफाई कर दिया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (फोटो- AP)
West Indies vs New Zealand Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 13 रनों से मात दे दी है। त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में आयोजित मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने रदरफोर्ड की शानदार पारी की बदौलत 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम लगातार विकेट गंवाती गई और हार गई।
वेस्टइंडीज की ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार तीसरी जीत है। इसी के साथ उनके 6 अंक हो गए हैं और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड के लिए क्वालिफाई कर दिया है। वे भारत, द.अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद इस राउंड में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। वहीं ये न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी हार है और इसी के साथ उनके टी20 वर्ल्ड कप के अगले राउंड में पहुंचने का चांस मुश्किल नजर आ रहे हैं।
रदरफोर्ड ने बचाई वेस्टइंडीज की लाजटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। वेस्टइंडीज की आधी टीम 6.3 ओवर तक ही पवेलियन पहुंच गई थी और इस समय स्कोर केवल 30 रन का था। टीम का टॉप और मिडल ऑर्डर फेल हो गया था। ऐसे में फिनिशर रदरफोर्ड ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने एक छोर से पारी को संभाले रखा हालांकि सामने से उन्हे ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला। रदरफोर्ड ने केवल 39 गेंदों पर 68 रन बनाए और वेस्टइंडीज के स्कोर को 149 रनों तक ले गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS: अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा को लगी चोट, जानें क्या है ताजा अपडेट
SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पीएफ धोखाधड़ी मामले पर गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद रॉबिन उथप्पा ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया बयान
मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय खेमे से आई बुरी खबर, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए क्यों सिरदर्द बन रहे ट्रेविस हेड? रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited