WI vs PNG Highlights: रोस्टन चेज ने खेली जिताऊ पारी, वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को अपने घर में हराया
WI vs PNG Highlights: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी ने 5 विकेट से हराया। रोस्टन चेज जीत के हीरो रहे।
पहली पारी में पापुआ न्यू गिनी
- टोनी उरा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनको रोमारियो शेफर्ड ने आउटकर पवेलियन भेज दिया।
- लेगा सियाका ने दो गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। उनको अकील हुसैन ने आउटकर पवेलियन भेज दिया।
- असद वाला भी कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 22 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। उनको अल्जारी जोसेफ ने आउट किया।
- हिरी हिरी भी अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनको गुडाकेश मोती ने आउट किया।
- चार्ल्स अमिनी ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। उन्होंने 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उनको आंद्रे रसेल ने आउट किया।
- सेसे बाउ ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने 43 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उनको अल्जारी जोसेफ ने आउट किया।
- चाड सोपर भी बड़ा पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 9 गेदों पर 10 रन बनाए। उनको आंद्रे रसेल ने आउटकर पवेलियन भेजा।
- एली नाओ रन आउट हो गए। वे अपना खाता तक नहीं खोल पाए। उनको अल्जारी जोसेफ ने आउट किया।
- किपलिन डोरिगा ने नाबाद पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने 18 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 27 रन बनाए।
- काबुआ मोरिया भी नाबाद रहे। उन्होंने दो गेंदों का सामना किया और दो रन बनाकर नाबाद रहे।
जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज
- जॉनसन चार्ल्स खाता तक नहीं खोल पाए। वे पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनको एली नाओ ने आउट किया।
- निकोलस पूरन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 27 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाए। उनको जॉन कारिको ने आउटकर पवेलियन भेज दिया।
- ब्रेंडन किंग ने टीम के लिए अच्छी पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और 7 चौके की मदद से 34 रन बनाए। उनको असद वाला ने आउटकर पवेलियन भेजा।
- रोवमैन पॉवेल कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 14 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। उनको चाड सोपर ने आउट किया।
- शेरफेन रदरफोर्ड भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनको असद वाला ने आउट किया।
- रोस्टन चेज ने टीम के लिए जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन की नाबाद पारी खेली।
- आंद्रे रसेल ने भी नाबाद पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों का सामना किया और 166.66 की स्ट्राइक रेट से एक छक्के की मदद से 15 रन की नाबाद पारी खेली।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज़, निकोलस पूरन (विकेटकीपर ), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।
पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन
टोनी उरा, सेसे बाउ, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, हिरी हिरी, चार्ल्स अमिनी, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर ), एली नाओ, चाड सोपर, काबुआ मोरिया, जॉन कारिको।
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड (West Indies Squads)
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरॉन हेटमायर, ओबेद मैकॉय, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
पापुआ न्यू गिली का स्क्वॉड (Papua New Guinea Squads)
असदुल्ला वाला (कप्तान), एली नाओ, चाड सोपर, सीजे अमिनी, हिला वारे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामेआ, सेसे बाऊ, टोनी उरा।
WI vs PNG Live Score: विंडीज ने दर्ज की जीत
वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी ने 5 विकेट से हराया।WI vs PNG Live Score: पूरन का भी नहीं चला बल्ला
निकोलस पूरन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 27 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाए। उनको जॉन कारिको ने आउटकर पवेलियन भेज दिया।WI vs PNG Live Score: वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका
पीएनजी के खिलाफ वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत नहीं हुई। जॉनसन चार्ल्स बिना खाता खोले आउट हो गए। वे खाता तक नहीं खोल पाए।WI vs PNG Live Score: पीएनजी ने विंडीज को दिया आसान लक्ष्य
पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। टीम ने वेस्टइंडीज को 137 रन का आसान लक्ष्य दिया।WI vs PNG Live Score: पीएनजी को लगा चौथा झटका
वेस्टइंडीज के खिलाफ पीएनजी को चौथा झटका लगा। टीम को 9 ओवर में 52 रन पर चौथा झटका लगा।WI vs PNG Live Score: कप्तानी पारी नहीं खेल पाए वाला
असद वाला भी कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 22 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। उनको अल्जारी जोसेफ ने आउट किया।WI vs PNG Live Score: वेस्टइंडीज को मिली दूसरी सफलता
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता मिली। लेगा सियाका ने दो गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। उनको अकील हुसैन ने आउटकर पवेलियन भेज दिया।WI vs PNG Live Score: बड़ी पारी नहीं खेल पाए उरा
टोनी उरा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनको रोमारियो शेफर्ड ने आउटकर पवेलियन भेज दिया।WI vs PNG Live Score: क्रीज पर आए टोनी उरा और असद वाला
वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच का मुकाबला शुरू हो चुका है। पापुआ न्यू गिनी के टोनी उरा और असद वाला क्रीज पर आ चुके हैं।WI vs PNG Live Score: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पापुआ न्यू गिनी पहले बल्लेबाजी करने उतरी।WI vs PNG Live Score: पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन
टोनी उरा, सेसे बाउ, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, हिरी हिरी, चार्ल्स अमिनी, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), एली नाओ, चाड सोपर, काबुआ मोरिया, जॉन कारिको।WI vs PNG Live Score: वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज़, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।WI vs PNG Live Score: पापुआ न्यू गिली का स्क्वॉड
असदुल्ला वाला (कप्तान), एली नाओ, चाड सोपर, सीजे अमिनी, हिला वारे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामेआ, सेसे बाऊ, टोनी उरा।WI vs PNG Live Score: वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरॉन हेटमायर, ओबेद मैकॉय, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।WI vs PNG Live Score: मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के मुकाबले को आप आप को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।WI vs PNG Live Score: मुकाबले को टीवी पर कैसे देखें लाइव?
वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच रोमांचक मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।WI vs PNG Live Score: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी का मुकाबला राज 8.00 बजे से खेला जाएगा।WI vs PNG Live Score: कहां खेला जाएगा मुकाबला
वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच रोमांचक मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।WI vs PNG Live Score: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited