WI vs SA: केशव महाराज ने कराई द.अफ्रीका की वापसी, वेस्टइंडीज पर बनाई 154 रनों की बढ़त
WI vs SA 1st Test: वेस्टइंडीज और द.अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। मैच में वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल पीछे चल रही है। द.अफ्रीका मजबूत स्थिति में नजर आ रही है हालांकि बारिश उसका खेल बिगाड़ सकती है।
वेस्टइंडीज बनाम द.अफ्रीका (फोटो- ICC)
WI vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मेहमान द.अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को पहले टेस्ट मैच के वर्षा से प्रभावित चौथे दिन 154 रन की कुल बढ़त हासिल कर ली लेकिन ड्रॉ से बचने के लिए उसे अनुकूल मौसम की जरूरत होगी।
शनिवार को शुरुआती छह घंटे का खेल बारिश के कारण धुलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान टीम को 233 रन पर आउट करके पहली पारी में 124 रन की बढ़त हासिल की और फिर दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 30 रन बनाकर 154 रन की कुल बढ़त हासिल की।वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 145 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन आखिरी छह विकेट सिर्फ 60 रन जोड़कर 233 रन तक गंवा दिए जिससे दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीद बंधी।
बारिश ने बढ़ाई द.अफ्रीका की मुश्किलदक्षिण अफ्रीका को हालांकि जीत दर्ज करने के लिए अंतिम दिन बारिश नहीं होने की प्रार्थना करनी होगी।दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 19 रन देकर चार विकेट चटकाए।दिन का खेल खत्म होने पर टोनी डी जॉर्जी 14 जबकि एडेन मार्करम नौ रन बनाकर खेल रहे थे।पहले टेस्ट मैच का प्रत्येक दिन बारिश से प्रभावित रहा है। पहले दिन केवल 15 ओवर फेंके जा सके। इंग्लैंड में 0-3 से श्रृंखला गंवाने के बाद वेस्टइंडीज इस श्रृंखला में उतरा है। इंग्लैंड में दो टेस्ट तीन दिन के भीतर समाप्त हो गए थे।
वेस्टइंडीज की निगाहें ड्रॉ परआखिरी दिन भी बारिश की संभावना के साथ, दक्षिण अफ्रीका विपक्षी बल्लेबाजों पर हमला करने से पहले अपनी बढ़त में कुछ और रन जोड़ना चाहेगा। टोनी डी ज़ोरज़ी और एडेन मार्कराम उनके ओवरनाइट बल्लेबाज थे। वहीं वेस्टइंडीज ड्रॉ हासिल करना चाहेंगे और विपक्ष को 1-0 की बढ़त देने से बचना चाहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited