WI vs UGA Highlights: अकील हुसैन ने झटके 5 विकेट, वेस्टइंडीज ने युगांडा के खिलाफ दर्ज की विशाल जीत
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (फोटो- AP)
West Indies beat Uganda: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगांडा को 134 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है। गुयाना स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में आयोजित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम पत्तों की तरह बिखर गई और केवल 39 रन ही बना पाई। ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे छोटा टोटल है। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम के 4 अंक हो गए हैं। हालांकि अफगानिस्तान की नेट रनरेट अभी भी ज्यादा है ऐसे में कैरैबियाई टीम अभी दूसरे नंबर पर है।
मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज के कप्तान को उम्मीद थी कि टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बना लेगी और विशाल जीत दर्ज करेगी। हालांकि ऐसा नहीं हो सका। वेस्टइंडीज की शुरुआत तो शानदार हुई थी हालांकि बाद में युगांडा ने दमदार वापसी की और टीम को अंतिम ओवरों में बेहद कम रन बनाने दिए। हालांकि आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने अपना जलवा बिखेरा और चौकों छक्कों की झड़ी लगाकर 18 रन बना दिए और टीम को स्कोर को 174 तक ले गए।
अकील हुसैन ने झटके 5 विकेट
इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम पत्तों की तरह बिखर गई। टीम के बल्लेबाजों के पास वेस्टइंडीज के गेंदबाज अकील हुसैन के लिए कोई भी जवाब नहीं था। अकील हुसैन ने टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे बेहतरीन स्पैल डाला। उन्होंने केवल 11 रन देकर 5 बड़े विकेट झटके और युगांडा की हालत खराब कर दी। युगांडा की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 10 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया और टीम बुरी तरह से हार गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited