WI vs USA Highlights: वेस्टइंडीज ने यूएसए को हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा
West Indies vs USA Highlights: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार वापसी की है। उन्होंने सुपर 8 राउंड के दूसरे मैच में यूएसए को 9 विकेट से मात दे दी है। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा कर ली है। उनकी नेट रनरेट भी बेहतर हो गई है और वे अंक तालिका में इंग्लैंड से ऊपर पहुंच गए हैं।
वेस्टइंडीज बनाम यूएसए (फोटो- AP)
West Indies vs USA Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएसए को 9 विकेट से मात दे दी है। ये वेस्टइंडीज की सुपर 8 राउंड में पहली जीत है और इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा कर ली है। उनकी नेट रनरेट भी बेहतर हो गई है और वे अंक तालिका में इंग्लैंड से ऊपर पहुंच गए हैं।
मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम 19.5 ओवर में केवल 128 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने शाई होप की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते लक्ष्य को केवल 10.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। ये यूएसए की लगातार दूसरी हार है और उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।
यूएसए की खराब बल्लेबाजी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की टीम ने दूसरे ही ओवर में एक बड़ा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद टीम ने तेजी से रन बनाए और 6 ओवर में 50 के करीब पहुंच गए। हालांकि 7वें ओवर से जो विकटों का पतन शुरू हुआ वो खत्म ही नहीं हुआ। टीम लगभग हर दो ओवर में एक या दो विकेट गंवाती गई और केवल 128 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल ने 3-3 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज का ताबड़तोड़ बल्लेबाजीइस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआत से ही यूएसए के गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया। उन्होंने 6 ओवर में ही 60 रन बना दिए थे। इसके बाद टीम ने अचानक से 200 की स्ट्राइक रेट से खेलना शुरू कर दिया और अगले 4 ओवर में ही 78 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से बल्लेबाजी में शाई होप हीरो रहे जिन्होंने केवल 39 गेंदों पर 82 रन बनाए।
(खबर अपडेट की जा रही है)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited