ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम में हुआ बड़ा बदलाव, स्टार विकेटकीपर हीली को मिली अहम जिम्मेदारी

Cricket Australia appoints Alyssa Healy vice-captain: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। स्टार विकेटकीपर एलिसा हीली को उप कप्तान बनाया गया है। हीली ने कहा है कि वह टीम की अगुआई में मदद के लिये उत्साहित हैं।

एलिसा हीली

सिडनी: एलिसा हीली को गुरूवार को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया और इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के दिसंबर में भारत दौरे पर टीम की अगुआई की संभावना है। राशेल हेन्स ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिससे हीली को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी।

संबंधित खबरें

विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग अब भी अपने अनिश्चित ब्रेक पर हैं तो हीली को टीम के आगामी दौरों पर कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इन दौरों में भारत में पांच टी20 मैच भी शामिल हैं, इनके अलावा टीम को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलनी है और अगले साल दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप भी है।

संबंधित खबरें

लैनिंग ने खुद पर ध्यान देने के लिये राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाने के बाद अनिश्चित समय के लिये ब्रेक ले लिया था। हीली ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, 'किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की उप कप्तानी की पेशकश किया जाना सम्मान की बात है और इस टीम ने तो इतनी सफलता हासिल की है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed