ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम में हुआ बड़ा बदलाव, स्टार विकेटकीपर हीली को मिली अहम जिम्मेदारी
Cricket Australia appoints Alyssa Healy vice-captain: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। स्टार विकेटकीपर एलिसा हीली को उप कप्तान बनाया गया है। हीली ने कहा है कि वह टीम की अगुआई में मदद के लिये उत्साहित हैं।
सिडनी: एलिसा हीली को गुरूवार को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया और इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के दिसंबर में भारत दौरे पर टीम की अगुआई की संभावना है। राशेल हेन्स ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिससे हीली को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी।
विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग अब भी अपने अनिश्चित ब्रेक पर हैं तो हीली को टीम के आगामी दौरों पर कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इन दौरों में भारत में पांच टी20 मैच भी शामिल हैं, इनके अलावा टीम को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलनी है और अगले साल दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप भी है।
लैनिंग ने खुद पर ध्यान देने के लिये राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाने के बाद अनिश्चित समय के लिये ब्रेक ले लिया था। हीली ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, 'किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की उप कप्तानी की पेशकश किया जाना सम्मान की बात है और इस टीम ने तो इतनी सफलता हासिल की है।'
उन्होंने कहा, ‘‘रशेल ने (उप कप्तान के तौर पर) मेग के सहयोग में अहम भूमिका अदा की और टीम में उनकी यह भूमिका निभाना काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। मैं मेग और शैल (कोच शैली निश्चके) के साथ इस टीम की अगुआई में मदद के लिये उत्साहित हूं। ’’
हालांकि हीली (32 वर्ष) पिछले साल हेन्स की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ कई प्रारूपों की श्रृंखला में अस्थायी रूप से उप कप्तान की भूमिका निभा चुकी हैं, जिससे यह उनके लिये यह भूमिका नयी नहीं होगी। महिला क्रिकेट की ‘परफोरमेंस’ प्रमुख और राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगर ने कहा, 'हमें खुशी है कि एलिसा ने उप कप्तान की भूमिका निभाने के लिये सहमति जतायी है। मेग के साथ मिलकर वह टीम में अहम योगदान कर सकती हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited