क्या वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को राष्ट्रीय चयनकर्ता पद की तरफ ऐसे आकर्षित करेगा BCCI, उठाएगा ये कदम?

BCCI, National Selector post, Virender Sehwag: बीसीसीआई राष्ट्रीय चयनकर्ता पद पर बड़े नाम चाहता है लेकिन भारतीय क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज इसके लिए आवेदन करने से कतराते हैं। माना जाता है कि वे इस पद के लिए निर्धारित वेतन को गंभीरता से नहीं लेते। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई अब एक बड़ा कदम उठा सकता है।

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद के लिये आवेदन करने से अक्सर कतराते आये हैं और जानकारों का मानना है कि जो बनना भी चाहते हैं, उन्हें इस पद के लिये वेतन कम होने के कारण गंभीरता से नहीं लिया जाता। इसका कारण है वेतन कम होना । उत्तर क्षेत्र से चेतन शर्मा की जगह बीसीसीआई को तब तक कोई बड़ा नाम नहीं मिलेगा जब तक वेतन में इजाफा नहीं होता।

शर्मा को फरवरी में एक स्टिंग आपरेशन के बाद पद गंवाना पड़ा । इस स्टिंग में वह भारतीय खिलाड़ियों और टीम चयन को लेकर गोपनीय जानकारी पर बात करते नजर आये थे। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिवसुंदर दास को शर्मा की जगह अध्यक्ष बनाया गया जबकि एस शरत (दक्षिण), सुब्रोतो बनर्जी (मध्य) और सलिल अंकोला (पश्चिम) चयन समिति में हैं।

सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष को एक करोड़ रूपये सालाना मिलते हैं जबकि चार अन्य सदस्यों को 90 लाख रूपये सालाना दिये जाते हैं। आखिरी बार कोई बड़ा क्रिकेटर चयन समिति का अध्यक्ष था जब दिलीप वेंगसरकर (2006 से 2008) और कृष्णामाचारी श्रीकांत (2008 से 2012) ने यह जिम्मेदारी संभाली थी । वेंगसरकर का काम अवैतनिक था जबकि श्रीकांत के चयनकर्ता बनने के बाद से बीसीसीआई ने वेतन देना शुरू किया।

End Of Feed