क्या आईपीएल 2024 के बाद खत्म हो जाएगा Impact Player नियम? सामने आया बड़ा अपडेट

Will Impact player rule end after IPL 2024: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि आईपीएल में इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम प्रयोग के तौर पर लागू किया गया था और सभी हितधारक चाहेंगे तो इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है।

Rohit Sharma on impact player rule

इम्पैक्ट प्लेयर रुल (फोटो- IPL/BCCI/X)

तस्वीर साभार : भाषा

Will Impact player rule end after IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दो सालों से लागू इम्पैक्ट प्लेयर रुल को लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म है। इसी मुद्दे पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि आईपीएल में इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम प्रयोग के तौर पर लागू किया गया था और सभी हितधारक चाहेंगे तो इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है ।

इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम के कारण इस बार आईपीएल में आठ बार 250 से अधिक का स्कोर बना । खिलाड़ियों, कोचों और विशेषज्ञों ने भी बारंबार कहा है कि गेंदबाजों पर इस नियम का विपरीत असर हो रहा है क्योंकि इससे टीमों को अतिरिक्त बल्लेबाज मिल रहा है।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं है परमानेंट - जय शाह

शाह ने यहां बीसीसीआई कार्यालय में चुनिंदा मीडिया से बातचीत में कहा - 'इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम प्रयोग के तौर पर लागू किया गया था । वैसे इससे दो भारतीय खिलाड़ियों को खेलने का अतिरिक्त मौका मिल रहा है । क्या यह महत्वपूर्ण नहीं है । खेल भी और प्रतिस्पर्धी हो रहा है।'शाह ने कहा कि टी20 विश्व कप के बाद सभी पक्ष मिलकर इस पर बात करेंगे ।उन्होंने कहा - 'खिलाड़ियों को लगता है कि यह सही नहीं है तो हम इस पर बात करेंगे । अभी तक किसी ने ऐसा कुछ कहा नहीं है । आईपीएल और विश्व कप के बाद बैठक में तय किया जायेगा ।'

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल (What is Impact player rule)

इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के अनुसार टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5 सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होंगे। कप्तान द्वारा चुने गए इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक प्लेयर को टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर चुन पाएगी। इस प्लेयर का इस्तेमाल बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली टीम मैच में किसी भी समय कर सकेंगी। ये 12वां खिलाड़ी मैदान पर उतरते ही मैच का रुख बदल सकता है। ये पहली बार आईपीएल 2023 में लागू किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited