WTC Final: क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला?

ICC WTC FINAL: क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा? फिलहाल टेस्ट सीरीज तो टीम इंडिया जीत गई लेकिन भारतीय टीम समेत सबकी निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर हैं, साथ ही सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल पाएगी।

क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल

बांग्लादेश की सरजमीं पर वनडे सीरीज 2-1 से हारने के बाद टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को जबरदस्त पटखनी देते हुए क्लीन स्वीप कर दिया है और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। टेस्ट सीरीज तो टीम इंडिया जीत तो गई लेकिन भारतीय टीम समेत सबकी निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर है, साथ ही सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल पाएगी?
चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल पाएगी या नहीं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम तो कर ली है, लेकिन अभी टीम इंडिया का असली परीक्षा बाकी है और वो परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर होने वाली है। यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम होने वाला है, इस सीरीज को जीतने के लिए भारतीय टीम जी जान लगा देगी, ना कि सीरीज जीतने के लिए बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भी।
ऑस्ट्रेलिया फरवरी 2023 में भारत दौरे पर आएगी, जहां उसे 4 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज जीतना ही टीम इंडिया के लिए अहम नहीं है, बल्कि टीम इंडिया को शुरुआत के 3 टेस्ट मैचों में से 2 मैच जीतना भी बेहद अहम है, अगर भारतीय टीम शुरू के 3 टेस्ट मैचों में से 2 जीत जाती है तो टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है।
End Of Feed