IND vs ENG: क्या केएस भरत को रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं किशन? कोच ने दिया बड़ा अपडेट

Ishan Kishan latest update: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल करने को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच राहुल द्रविड़ ने उनकी वापसी पर बड़ा अपडेट दिया है।

ईशान किशन (फोटो- icc)

Ishan Kishan latest update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में केएस भरत के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस द्वारा ईशान किशन की टीम में वापसी की मांग उठाई जा रही है। किशन ने द.अफ्रीका दौरे से खुद ब्रेक लिया था इसके बाद उनकी वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि विकेटकीपर ईशान किशन को राष्ट्रीय टीम में चयन के विचार के लिए ‘किसी प्रकार का क्रिकेट’ खेलना शुरू करना होगा।इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद जब द्रविड़ से किशन के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लंबे ब्रेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इस खिलाड़ी ने खुद ‘ब्रेक’ मांगा था।

कुछ ही समय पहले तक सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के नियमित सदस्य, किशन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच में ब्रेक मांगने के बाद से खेल से दूर है। वह भारत के लिए पिछली बार नवंबर में खेले थे। वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए अभी नहीं खेल रहे हैं।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed