CSK vs RCB: क्या इस पुराने वादे को पूरा करने के लिए बैंगलोर के खिलाफ नहीं खेलेंगे धोनी?
MS Dhoni, CSK vs RCB, IPL 2024: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कल (शनिवार) एक बहुत बड़ा मुकाबला खेला जाएगा जो तय करेगा कि अंक तालिका में चौथे स्थान पर कब्जा करते हुए इनमें से कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बनाएगी। अब इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक चर्चा तेज हो गई है कि क्या एम एस धोनी इस महामुकाबले का हिस्सा नहीं बनेंगे।
एम एस धोनी (AP)
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल मैच
- क्या धोनी बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे?
- सोशल मीडिया पर धोनी के पुराने वादे को लेकर है चर्चा
IPL 2024, CSK vs RCB Updates: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शनिवार (18 May 2024) को खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के महामुकाबले से पहले तमाम तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच में जो विजेता रहेगा, वही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्का कर पाएगा। इस मैच को धोनी और विराट कोहली को एक साथ मैदान पर आखिरी बार देखने के नजरिए से भी फैंस बहुत उत्साहित और भावुक है। वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी चर्चा भी वायरल है, सवाल ये है कि क्या धोनी बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे।
गौरतलब है कि एम एस धोनी का ये आखिरी आईपीएल माना जा रहा है, इस सीजन के बाद वो रिटायर हो जाएंगे। ये सच हुआ तो बैंगलोर के खिलाफ अगर चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिलती है और उनका सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो जाता है तो शायद फैंस धोनी को दोबारा खेलते नहीं देख सकेंगे। इसी बीच एक और चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल है कि क्या धोनी बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे? इसके पीछे की वजह है धोनी का एक पुराना वादा जो उन्होंने किया था।
क्या था धोनी का पुराना वादा?
धोनी ने इससे पहले कई आईपीएल सीजन में ये कहा है कि उनका अंतिम आईपीएल मुकाबला चेन्नई के मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर होगा। वो वहीं पर अपने करियर का अंत करना चाहते हैं। लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स कल के मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है और धोनी यहीं से संन्यास ले लेते हैं तो चेन्नई के फैंस से उनका वो वादा टूट जाएगा।
2021 में धोनी का वो बयान
आईपीएल 2021 में धोनी ने इस बयान को देने की शुरुआत की थी जब उन्होंने पुरस्कार समारोह के बाद कहा था, "मैंने हमेशा अपना करियर प्लान किया है। मैंने अपना आखिरी वनडे मैच जो भारत में खेला था वो रांची में था। उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी20 मैच चेन्नई में होगा। अब ये अगले साल हो या पांच साल बाद, मुझे नहीं पता।"
इसलिए धोनी को खेलना ही होगा
वैसे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में एम एस धोनी के ना खेलें ऐसा मुमकिन नहीं है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक अनुभवी विकेटकीपर नहीं है। अब जब डेवोन कॉनवे भी चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, तो धोनी ही इतने बड़े मुकाबले में विकेटकीपिंग का विकल्प बचते हैं। टीम के पास अरावेली अवनीष के रूप में एक बैकअप विकेटकीपर तो मौजूद है, लेकिन अब तक उन्होंने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला ै
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited