IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से होगी रोहित शर्मा की छुट्टी? गौतम गंभीर ने दिया ये जवाब

क्या सिडनी में शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच से कप्तान रोहित शर्मा की होगी छुट्टी? टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया ये जवाब?

गौतम गंभीर

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। अबतक खेले गए चार मैच की सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है। सिडनी में जीत के अलावा टीम इंडिया के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए और कोई विकल्प शेष नहीं बचा है। ऐसे में सिडनी में भारत को अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग-11 के साथ उतरना होगा। टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में सिडनी टेस्ट की पूर्व संध्या पर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को टीम की कमजोर कड़ी बन चुके रोहित शर्मा के खेलने या नहीं खेलने के सवाल का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार को करेंगे प्लेइंग-11 का चुनाव

गौतम गंभीर से जब रोहित के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ' रोहित के साथ सबकुछ ठीक है, हम आज विकेट का मुआयना करेंगे इसके बाद कल अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा करेंगे।' हालांकि इसके बाद नेट्स पर रोहित शर्मा को स्लिप फील्डिंग की प्रैक्टिस करते नहीं देखा गया। विराट कोहली, नीतीश रेड्डी, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल स्लिप में कैचिंग का अभ्यास कर रहे थे। रोहित शर्मा फील्डिंग प्रैक्टिस में नए कॉम्बिनेशन के साथ नजर नहीं आए। वहीं गौतम गंभीर शुभमन गिल के साथ लंबी बातचीत करते दिखे। इसका मतलब गिल की प्लेइंग-11 में वापसी सुनिश्चित है।

शर्मनाक रहा है रोहित का दौरे पर प्रदर्शन

रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बुरे सपने जैसा साबित हुआ है। सीरीज में खेले तीन टेस्ट की 5 पारियों में हिटैमन 3,6,10,3 और 9 रन बना सके हैं। पांच पारियों में उनका औसत 6.2 का रहा है। रोहित टीम की सबसे कमजोर कड़ी बन गए हैं। रोहित की जगह और कोई खिलाड़ी होता तो उसे पहले ही एकादश से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता। लेकिन अब बात टीम की साख की आ गई है ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने रोहित को प्लेइंग-11 से बाहर करने जैसा कठिन निर्णय करने की बात आ गई है।

End Of Feed