Will Rohit Leave MI: क्या मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे रोहित शर्मा? कोच मार्क बाउचर ने दिया बड़ा अपडेट

Will Rohit sharma leave Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि रोहित शर्मा अपनी तकदीर के खुद मालिक है और आईपीएल के अगले सत्र से पहले मेगा नीलामी से पूर्व मुंबई के सबसे सफल कप्तान की भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

रोहित शर्मा (फोटो- BCCI/IPL)

Will Rohit sharma leave Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 67वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से मात दे दी। वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित इस मैच के साथ मुंबई इंडियंस का सफर आईपीएल 2024 में समाप्त हो गया है। ये मैच मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा का आखिरी माना जा रहा था ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि क्या रोहित सच में मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे कि नहीं। इसका जवाब कोच मार्क बाउचर ने दिया है।

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि रोहित शर्मा अपनी तकदीर के खुद मालिक है और आईपीएल के अगले सत्र से पहले मेगा नीलामी से पूर्व मुंबई के सबसे सफल कप्तान की भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।भारतीय टीम के कप्तान रोहित को इस साल मुंबई की कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई लेकिन प्रशंसकों को यह नागवार गुजरा । मुंबई पूरे सत्र में सिर्फ चार मैच जीतकर आखिरी स्थान पर रही ।

मार्क बाउचर की नहीं हुई रोहित से बात

रोहित ने एक शतक और एक अर्धशतक समेत सर्वाधिक 417 रन बनाये ।वानखेड़े स्टेडियम पर शुक्रवार को आखिरी लीग मैच में दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया ।बाउचर ने मुंबई की इस सत्र में दसवीं हार के बाद कहा कि - 'ईमानदारी से कहूं तो रोहित के भविष्य को लेकर ज्यादा बात नहीं हुई है । मैने कल रात या उससे पहले उससे बात की । यह इस सत्र की समीक्षा को लेकर थी ।'

End Of Feed