क्या रोहित शर्मा की कप्तानी जाने वाली है, क्या करियर खत्म होगा? सभी सवालों के जवाब यहां जानिए

Rohit Sharma captaincy and cricket future, Get All answers here: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए आने वाले दिन काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। ये उनके व्यक्तिगत क्रिकेट करियर से संबंधित है और इसके कई पहलू भी हैं। क्या कप्तानी जाने वाली है, क्या करियर अंतिम मोड़ पर है, जानिए इन सभी सवालों के जवाब।

रोहित शर्मा (AP)

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा पर उठ रहे हैं तमाम सवाल
  • क्या कप्तानी जाने वाली है?
  • क्या हिटमैन का करियर अब अंतिम मोड़ पर है?

Rohit Sharma, Captaincy, Future: रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को तुरंत कोई खतरा नहीं है लेकिन मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज को अगर पारंपरिक प्रारूप में अपनी नेतृत्व क्षमता पर सवालिया निशान लगने से रोकना है तो वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा। रोहित वेस्टइंडीज में दो टेस्ट की श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे और संभवत: इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ बैठकर पारंपरिक प्रारूप में अपने भविष्य पर चर्चा करेंगे।

भारतीय टीम में इस मामले की जानकारी रखने वालों की माने तो रोहित अगर 12 जुलाई से डोमीनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की श्रृंखला में कप्तानी से स्वयं हटने का फैसला नहीं करते हैं तो वह टीम की अगुआई करेंगे। रोहित हालांकि डोमीनिका या पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले दूसरे टेस्ट (20 से 24 जुलाई) में अगर कोई बड़ी पारी नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई के आला अधिकारियों और राष्ट्रीय चयन समिति पर कड़ा फैसला करने का दबाव होगा।

बीसीसीआई एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘ये निराधार बातें हैं कि रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाएगा। हां, क्या वह पूरे दो साल के डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र में बरकरार रहेगा, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि 2025 में तीसरा चक्र समाप्त होने पर वह लगभग 38 वर्ष का होगा।’’

End Of Feed