IND vs ENG: क्या तीसरे टेस्ट मैच में होगी विराट की वापसी? कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट

Virat Kohli return update: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट सीरीज में वापसी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली (फोटो- ICC)

Virat Kohli return update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में चेज मास्टर विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते भाग नहीं लिया था। दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद से ही अब विराट कोहली की वापसी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। फैंस के मन में सवाल है कि क्या बचे हुए तीन मैचों में उन्हें विराट की वापसी देखने मिलेगी की नहीं। अब इसे लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा अपडेट दिया है।

भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की उपलब्धता पर खुलकर बात की और कहा कि चयनकर्ता कोहली की उपलब्धता पर सवालों का जवाब देने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा कि -'चयनकर्ताओं से पूछना सबसे अच्छा है। चयनकर्ता आपको बताने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे क्योंकि वे कुछ दिनों में टीम की घोषणा करने वाले हैं। हम उनसे संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे।'

भारत को खल रही कोहली की कमी

End Of Feed