'Will You Marry Me' रोहित शर्मा के प्रपोजल से हक्का-बक्का रह गया फैन, देखें वीडियो
Rohit Sharma Will You Marry Me Comment: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हमेशा अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका ऐसा ही एक अंदाज विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर देखने को मिला जब उन्होंने अपने फैंस के सामने अनोखी डिमांड रख दी। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा, कप्तान टीम इंडिया
रोहित शर्मा फैंस के सात मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं चूकना चाहते हैं। पहले भी कई मौकों पर ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसने फैंस के सामने रोहित का मस्ती भरा अंदाज सामने लाया है। एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। दूसरे मैच में से पहले जब वह टीम से जुड़े तो इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
एयरपोर्ट की है घटना
विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर जब एक फैंस रोहित के साथ अपनी सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था तब यह मजेदार घटना सामने आई। पीछे से आ रहे रोहित शर्मा ने उस फैंस को एक गुलाब का फूल ऑफर किया और कहा ये लो आपके लिए इसके बाद फैंस ने उन्हें शुक्रिया कहा लेकिन इस वीडियो में रोहित की केवल आवाज आ रही है जिसमें वह अपने फैंस से पूछ रहे हैं कि Will you marry me?" रोहित के इस प्रपोजल से फैंस हक्का-बक्का रह गए। हालांकि, टाइम्सनाउ नवभारत सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो की पुष्ठि नहीं करता है।
टीम इंडिया को मिली करारी हार
दूसरे वनडे की बात करें तो टीम इंडिया को रोहित के वापस आने का कुछ खास फायदा नहीं हुआ। रोहित शर्मा की एंट्री से ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही और पूरी टीम केवल 117 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 ओवर में हासिल कर लिया और टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हारी थमा दी। रोहित शर्मा ने इस मैच में 15 गेंद पर 13 रन की छोटी से पारी खेली। उन्हें मिचेल स्टार्क ने स्मिथ के हाथों कैच कराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited