IND vs NZ: 4 साल तक पानी पिला रहा था ये खिलाड़ी, भारत के खिलाफ मौका मिलते ही ऐसे किया कमाल
Will Young journey: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दे दी है। इस ऐतिहासिक जीत में केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किए गए विल यंग का खास योगदान रहा है। इसके बाद उन्होेने अपने प्लान का खुलासा किया है।
विल यंग (फोटो- PTI)
Will Young journey: केन विलियमसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी की जगह भरना आसान नहीं होता लेकिन न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विल यंग ने चार साल तक रिजर्व बल्लेबाज के रूप में मैदान पर पानी पहुंचाने के बाद मिले इस मौके को अपनी खुद की पहचान बनाने के अवसर के रूप में देखा जिसमें वह सफल रहे। उन्हें अपने प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड सौंपा गया।
विलियमसन चोटिल होने के कारण तीनों टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए जिससे यंग को अंतिम एकादश में जगह बनाने का मौका मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नाबाद 48 रन बनाकर संकेत दे दिया था कि वह खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
विल यंग ने खोला सफलता का राज
यंग ने न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत के बाद पत्रकारों से कहा कि 'चार साल पहले पदार्पण करने के बाद मैं टीम से अंदर बाहर होता रहा। मैं वर्षों तक रिजर्व बल्लेबाज रहा इसलिए मैं मैदान पर पानी पहुंचाने की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी की भावना को अच्छी तरह से समझता हूं।जब मुझे मौका मिला तो मैं अपनी तरह से खेलने को लेकर अधिक उत्साहित था तथा मैंने केन की जगह लेने का प्रयास नहीं किया। मैंने अपना नैसर्गिक खेल खेला। मैंने इसे केन की जगह लेने के बजाय खुद के लिए बड़े मौके के रूप में देखा।
विलियमसन का मिला सपोर्ट
यंग ने कहा कि भारत दौरे से पहले स्वदेश में अभ्यास सत्रों के दौरान विलियमसन ने खिलाड़ियों को भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने को लेकर महत्वपूर्ण सलाह दी जिसका टीम को फायदा मिला।उन्होंने कहा कि 'दुर्भाग्य से केन चोटिल होने के कारण टीम के साथ यहां नहीं आ पाया। वह बहुत अच्छा इंसान है जिससे आप पूछ सकते हैं कि मैच की इन परिस्थितियों के बारे में वह क्या सोचते हैं। हमने यहां आने से पहले तीन अभ्यास शिविर में भाग लिया था और वह इनमें मौजूद था।' बता दें कि यंग ने तीन टेस्ट मैच में 244 रन बनाए। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में 71 और 51 रन की दो शानदार पारियां खेली जिससे न्यूजीलैंड श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने में सफल रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
AUS vs PAK 1st ODI Highlights: कमिंस ने खेली कप्तानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराया
IND vs NZ: रोहित शर्मा टेस्ट में लगातार क्यों हो रहे फेल? संजय मांजरेकर ने बताई वजह
WTA Finals: अमेरिकी खिलाड़ी ने जीता डब्ल्यूटीए फाइनल, इस खिलाड़ी को दी पटखनी
Wriddhiman Saha Retirement: रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, IPL खेलने की भी संभावना नहीं
Aaj ka Toss koun Jeeta: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited