IND vs NZ: 4 साल तक पानी पिला रहा था ये खिलाड़ी, भारत के खिलाफ मौका मिलते ही ऐसे किया कमाल

Will Young journey: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दे दी है। इस ऐतिहासिक जीत में केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किए गए विल यंग का खास योगदान रहा है। इसके बाद उन्होेने अपने प्लान का खुलासा किया है।

विल यंग (फोटो- PTI)

Will Young journey: केन विलियमसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी की जगह भरना आसान नहीं होता लेकिन न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विल यंग ने चार साल तक रिजर्व बल्लेबाज के रूप में मैदान पर पानी पहुंचाने के बाद मिले इस मौके को अपनी खुद की पहचान बनाने के अवसर के रूप में देखा जिसमें वह सफल रहे। उन्हें अपने प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड सौंपा गया।

विलियमसन चोटिल होने के कारण तीनों टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए जिससे यंग को अंतिम एकादश में जगह बनाने का मौका मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नाबाद 48 रन बनाकर संकेत दे दिया था कि वह खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

विल यंग ने खोला सफलता का राज

यंग ने न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत के बाद पत्रकारों से कहा कि 'चार साल पहले पदार्पण करने के बाद मैं टीम से अंदर बाहर होता रहा। मैं वर्षों तक रिजर्व बल्लेबाज रहा इसलिए मैं मैदान पर पानी पहुंचाने की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी की भावना को अच्छी तरह से समझता हूं।जब मुझे मौका मिला तो मैं अपनी तरह से खेलने को लेकर अधिक उत्साहित था तथा मैंने केन की जगह लेने का प्रयास नहीं किया। मैंने अपना नैसर्गिक खेल खेला। मैंने इसे केन की जगह लेने के बजाय खुद के लिए बड़े मौके के रूप में देखा।

End Of Feed