Wisden's Test XI of Year: विजडन ने किया साल 2023 की टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर का ऐलान, दो भारतीय हुए शामिल

Wisden’s 2023 men’s Test XI of the Year: मशहूर क्रिकेट पत्रिका विजडन ने साल 2023 की पुरुषों की सालाना टेस्ट प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। एशेज 2023 के दबदबे वाली लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। जबकि पहली बार आयरलैंड का प्लेयर इस टीम में जगह बना पाने में सफल रहा है।

Australia Cricket team

ऑस्टेलिया क्रिकेट टीम

लंदन: क्रिकेट की बाइबल के नाम से विख्यात मशहूर पत्रिका विजडन ने अपनी साल 2023 की पुरुषों की टेस्ट प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। विजडन की प्लेइंग-11 में एशेज सीरीज के प्लेयर्स का दबदबा देखने को मिला है। एकादश में ऑस्ट्रेलिया के 4, इंग्लैंड के 3, भारत के 2 और आयरलैंड-न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। अन्य टीमों की झोली खाली रही है।

एशेज 2023 के प्लेयर्स ने मारी बाजी

विजडन की प्लेइंग इलेवन में बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और इंग्लैंड के जैक क्रॉली को जगह मिली है। पिछले साल ख्वाजा ने बल्ले से धमाल हर जगह मचाया। क्रॉली पिछली एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को चुना गया है। नंबर चार पर बल्लेबाजी का मोर्चा संभालने के लिए इंग्लैंड को धाकड़ बल्लेबाज जो रूट जगह हासिल करने में सफल रहे हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड को चुना गया है। हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कंगारुओं की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लॉरकन टकर छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुने गए हैं।

जडेजा-अश्विन को मिली स्पिन की जिम्मेदारी

स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय जोड़ी को मिली है। जबकि तेज गेंदबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया की मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की जोड़ी को विजडन ने चुना है। स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का ध्यान रखा गया है। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में विजडन की प्लेइंग- 11 में जगह बना पाने में सफल रहे हैं।

पहली बार मिली आयरिश प्लेयर को मिली एकादश में जगह

टीम का चुनाव विभिन्न देशों के 30 पत्रकारों और कमेंटेटर के मजबूत पैनल ने किया है। साल 2022 की टीम के केवल दो खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और पैट कमिंस 2023 की सालाना टेस्ट टीम में जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं। लॉरकन टकर विजडन की सालाना टेस्ट प्लेइंग-11 में जगह हासिल करने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी बने हैं। उस्मान ख्वाजा ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिनको सभी ने अपनी टीम में जगह दी थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को दो तिहाई वोट मिले। वहीं भारतीय प्लेयर्स को 14 प्रतिशत और कीवी प्लेयर को 11 प्रतिशत वोट मिले।

विजडन की सालाना टेस्ट प्लेइंग-11:

उस्मान ख्वाजा(ऑस्ट्रेलिया), जैक क्रॉली(इंग्लैंड), केन विलियमसन(न्यूजीलैंड), जो रूट(इंग्लैंड), ट्रेविस हेड(ऑस्ट्रेलिया), लॉरकन टकर(आयरलैंड), रवींद्र जडेजा(भारत), रविचंद्रन अश्विन(भारत), मिचेल स्टार्क(ऑस्ट्रेलिया), पैट कमिंस(ऑस्ट्रेलिया), स्टुअर्ट ब्रॉड(इंग्लैंड)।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited