विजडन ने किया साल की वनडे टीम का ऐलान, दो युवा भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

क्रिकेट की बायबल कही जाने वाली विजडन पत्रिका ने साल के आखिरी दिन अपनी साल की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के बाबर आजम के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है जिसमें दो युवा भारतीय भी जगह हासिल करने में सफल रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम( साभार BCCI)

लंदन: क्रिकेट की बाइबल के नाम से जानी जाने वाली प्रतिष्ठित क्रिकेट पत्रिका विजडन ने साल 2022 के आखिरी दिन साल की वनडे टीम का ऐलान कर दिया। 11 सदस्यीय टीम में भारत के दो युवा खिलाड़ी जगह हासिल करने में सफल रहे हैं। टीम की कमान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के हाथों में सौंपी गई है। टीम में पाकिस्तान, भारत,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दो-दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी जगह पाने में कामयाब रहे हैं।

धमाकेदार रहा अय्यर और सिराज का प्रदर्शनविराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ियो को पीछे छोड़ते हुए भारत की ओर से टीम में जगह हासिल करने वाले खिलाड़ी युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे। दोनों ने साल 2022 में वनडे क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। अय्यर ने जहां साल में खेले 17 वनडे की 15 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 55.69 के औसत और 91.52 के स्ट्राइक रेट से 724 रन बनाए। इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। वहीं सिराज ने 15 मैच की 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.50 के औसत और 4.62 की इकोनॉमी के साथ कुल 24 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 3 विकेट रहा।

बाबर आजम संभालेंगे टीम की कमानटीम में बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और पाकिस्तान के ईमाम उल हक को जगह दी गई है। टीम के कप्तान बनाए गए बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करेंगे। चौथे नंबर पर मोर्चा भारत के युवा सितारे श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी का जिम्मा संभालंगे। विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किए गए कीवी प्लेयर टॉम लैथम पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुने गए हैं। टीम में फिनिश की भूमिका दक्षिण अफ्रीका के रासी वॉन डुसें अदा करेंगे।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed