विजडन ने चुनी भारत की ऑलटाइम टी20आई इलेवन, सबसे बड़े खिलाड़ी की नहीं दी जगह

प्रतिष्ठित क्रिकेट पत्रिका विजडन ने भारत की ऑल टाइम प्लेइंग-11 का चुनाव किया है। इस टीम में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी की जगह नहीं देकर नई बहस छेड़ दी है। इसके अलावा टीम में टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले तकरीबन सभी बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

Indian-Cricket-team

Indian-Cricket-team

लंदन: टी20 विश्व कप के आगाज से पहले क्रिकेट की बायबल कही जाने वाली जानी मानी क्रिकेट पत्रिका 'विजडन' ने भारत की ऑल टाइम इलेवन का ऐलान किया है। टीम में अप्रत्याशित रूप से सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक का नाम है। एमएस धोनी जैसे विश्व विजेता कप्तान का नाम टीम से नदारत है जिन्होंने साल 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई है।

टीम में सूर्यकुमार यादव का है अप्रत्याशित नामविजडन ने टीम में सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना है। चौथे नंबर पर ऑलराउंडर युवराज सिंह और पांचवें पर हार्दिक पांड्या को चुना गया है। वहीं छठे और सातवें पायदान पर बल्लेबाजी के लिए बतौर फिनिशर पसंद सुरेश रैना है। टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी दिनेश कार्तिक के हाथों में होगी।

स्पिन गेंदबाजी में अश्विन हैं पहली पसंदगेंदबाजी के लिए टीम में बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा को जगह मिली है। टी20 में भारत के सबसे सफल स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम प्लेइंग-11 से नदारत है। टीम में गेंदबाजी में कुल मिलाकर एक स्पेश्लिस्ट स्पिनर अश्विन हैं। दो अन्य स्पिन गेंदबाजों की भूमिका युवराज सिंह और सुरेश रैना पूरी करेंगे। वहीं बांए हाथ के तेज गेंदबाज को रूप में आशीष नेहरा टीम में भुवनेश्वर, बुमराह के साथ हैं।

धोनी के नाम को किया दरकिनारएमएस धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किए जाना प्रशंसकों को हजम नहीं हो रहा है। धोनी की टीम में बतौर कप्तान, विकेटकीपर और फिनिशर तीनों वजहों से जगह बनती है। उन्हें इन तीनों में से किसी एक भूमिका में भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। इसके अलावा टीम में किसी को और कोई कमी नजर नहीं आती है। बारहवें खिलाड़ी के रूप में वीरेंद्र सहवाग को टीम में जगह मिली है।

विजडन द्वारा चुनी भारत की ऑल टाइन टी20आई इलेवन:

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited