विजडन ने चुनी भारत की ऑलटाइम टी20आई इलेवन, सबसे बड़े खिलाड़ी की नहीं दी जगह

प्रतिष्ठित क्रिकेट पत्रिका विजडन ने भारत की ऑल टाइम प्लेइंग-11 का चुनाव किया है। इस टीम में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी की जगह नहीं देकर नई बहस छेड़ दी है। इसके अलावा टीम में टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले तकरीबन सभी बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

Indian-Cricket-team

लंदन: टी20 विश्व कप के आगाज से पहले क्रिकेट की बायबल कही जाने वाली जानी मानी क्रिकेट पत्रिका 'विजडन' ने भारत की ऑल टाइम इलेवन का ऐलान किया है। टीम में अप्रत्याशित रूप से सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक का नाम है। एमएस धोनी जैसे विश्व विजेता कप्तान का नाम टीम से नदारत है जिन्होंने साल 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई है।

संबंधित खबरें

टीम में सूर्यकुमार यादव का है अप्रत्याशित नामविजडन ने टीम में सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को चुना है। चौथे नंबर पर ऑलराउंडर युवराज सिंह और पांचवें पर हार्दिक पांड्या को चुना गया है। वहीं छठे और सातवें पायदान पर बल्लेबाजी के लिए बतौर फिनिशर पसंद सुरेश रैना है। टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी दिनेश कार्तिक के हाथों में होगी।

संबंधित खबरें

स्पिन गेंदबाजी में अश्विन हैं पहली पसंदगेंदबाजी के लिए टीम में बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा को जगह मिली है। टी20 में भारत के सबसे सफल स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम प्लेइंग-11 से नदारत है। टीम में गेंदबाजी में कुल मिलाकर एक स्पेश्लिस्ट स्पिनर अश्विन हैं। दो अन्य स्पिन गेंदबाजों की भूमिका युवराज सिंह और सुरेश रैना पूरी करेंगे। वहीं बांए हाथ के तेज गेंदबाज को रूप में आशीष नेहरा टीम में भुवनेश्वर, बुमराह के साथ हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed