IND vs ENG: भारत की जीत के बाद लगा बधाईयों का तांता, सचिन-युवराज समेत अन्य दिग्गजों ने ऐसे जताई खुशी

Team india win messages: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब टीम इंडिया का सामना 29 जून 2024 को द.अफ्रीका से होने वाला है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बधाईयों का तांता लग गया और कई दिग्गजों ने खास अंदाज में अपनी खुशी व्यक्त की।

IND vs ENG

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- ap)

Team india win messages: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह से धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब टीम इंडिया का सामना 29 जून 2024 को द.अफ्रीका से होने वाला है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बधाईयों का तांता लग गया और कई दिग्गजों ने खास अंदाज में अपनी खुशी व्यक्त की।

मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य था। लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने पूरी इंग्लैंड टीम 16.4 ओवर में केवल 103 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड की बेबस बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी ओर से सर्वाधिक 25 रन की पारी हैरी ब्रूक ने खेली। ब्रूक के अलावा जोस बटलर ने 23 रन बनाए। इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।भारत की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने साल 2022 में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की करारी हार का बदला भी ले लिया।

सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजों के मुरीद

भारत को जीत पर बधाई देते हुए सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा कि 'चुनौतीपूर्ण पिच पर भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। @akshar2026 ने अपने पहले 3 ओवर की पहली गेंद पर महत्वपूर्ण स्ट्राइक और @imkuldeep18 की मध्य ओवर की जादुई गेंदबाजी ने इंग्लैंड को आउट कर दिया। हमारा कुल स्कोर 171 रन था जो 167 के बराबर स्कोर से थोड़ा ऊपर था, लेकिन हमारी गेंदबाजी ने इसे उससे कहीं ज़्यादा बेहतर बना दिया। एक शानदार टीम प्रयास!'

अन्य दिग्गजों ने ऐसे जताई खुशी

29 जून को द.अफ्रीका से महामुकाबला

अब टीम इंडिया 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मुकाबला केसिंग्टन ओवल बारबडोस में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा । इसमें टीम इंडिया अपना सालों का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म करना चाहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited