दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद लगा टीम इंडिया के लिए बधाईयों का तांता, पीएम बोले-हमारी टीम ने फिर मारी बाजी

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 243 रन के अंतर से जीत के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाईयों का तांता लग गया। पीएम मोदी ने भी जताई जीत पर खुशी।

भारतीय क्रिकेट टीम और पीएम नरेंद्र मोदी

कोलकाता: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन के अंतर से मात देकर विश्व कप 2023 में अपना विजय अभियान जारी रखा। भारतीय टीम ने 8 मैच में 8 में जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार लीग दौर के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर रहना सुनिश्चित किया। मुश्किल विकेट पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत 5 विकेट पर 326 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में महज 83 रन बनाकर ढेर हो गई और 243 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी।

भारतीय टीम की इडेन गार्डन्स में शानदार जीत के बाद बधाईयों का तांता लग गया। राजनीति, खेल और अन्य क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियां भारतीय टीम को जीत की बधाई दे रहें हैं। बधाई देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं।

End Of Feed