WIW vs RSAW Highlights: वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंद कर साउथ अफ्रीका का विजयी आगाज
WIW vs RSAW Highlights: साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की। अपने पहले मुकाबले में उसने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से पटखनी दी। कप्तान लौरा वुल्वार्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (साभार-ICC)
WIW vs RSAW Highlights: दक्षिण अफ़्रीका ने धमाकेदार अंदाज में अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की। अपने पहले मुकाबले में उसने वेस्टइंडीज की टीम को 13 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए लौरा वुल्वार्ट ने नाबाद 55 गेंद में 59 और तंजीम ब्रिट्स ने 52 गेंद में 57 रन की पारी खेली।
इससे पहले टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नॉनकुलुलेको म्लाबा की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 118 रन ही बना पाई। म्लाबा ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि जबकि मारिजान काप ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये ।वेस्टइंडीज की ओर से स्टेफनी टेलर ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली जबकि शेमाइन कैंपबेल ने 17 रन बनाए।
काप ने हीली मैथ्यूज (10 रन) को विकेट के पीछे लपकवाकर पहला झटका दिया। कियाना जोसेफ को बायें हाथ की स्पिनर एमलाबा ने पांचवें ओवर में बोल्ड किया। वेस्टइंडीज के तीन विकेट 32 रन पर गिर गए थे जब काप ने डिएंड्रा डोटिन (13 रन) को आउट किया। इसके बाद से कैरेबियाई टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने किसे दिया अपनी बल्लेबाजी के अंदाज में बदलाव का श्रेय
VHT 2024-25: श्रेयस अय्यर ने बल्ले से मचाई तबाही, 200 की स्ट्राइक रेट से जड़ दिया शतक
बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर संजय बांगर ने की बड़ी भविष्यवाणी
IND vs AUS: नहीं सुधर रही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, अब रवींद्र जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस पर छिड़ा विवाद
IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से की बड़ी मांग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited