WIW vs RSAW Highlights: वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंद कर साउथ अफ्रीका का विजयी आगाज

WIW vs RSAW Highlights: साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की। अपने पहले मुकाबले में उसने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से पटखनी दी। कप्तान लौरा वुल्वार्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका (साभार-ICC)

WIW vs RSAW Highlights: दक्षिण अफ़्रीका ने धमाकेदार अंदाज में अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की। अपने पहले मुकाबले में उसने वेस्टइंडीज की टीम को 13 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए लौरा वुल्वार्ट ने नाबाद 55 गेंद में 59 और तंजीम ब्रिट्स ने 52 गेंद में 57 रन की पारी खेली।
इससे पहले टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नॉनकुलुलेको म्लाबा की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 118 रन ही बना पाई। म्लाबा ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि जबकि मारिजान काप ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये ।वेस्टइंडीज की ओर से स्टेफनी टेलर ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली जबकि शेमाइन कैंपबेल ने 17 रन बनाए।
काप ने हीली मैथ्यूज (10 रन) को विकेट के पीछे लपकवाकर पहला झटका दिया। कियाना जोसेफ को बायें हाथ की स्पिनर एमलाबा ने पांचवें ओवर में बोल्ड किया। वेस्टइंडीज के तीन विकेट 32 रन पर गिर गए थे जब काप ने डिएंड्रा डोटिन (13 रन) को आउट किया। इसके बाद से कैरेबियाई टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।
End Of Feed