Women's Asia Cup 2022:बांग्लादेश को दी पटखनी देकर भारत ने की सेमीफाइनल में एंट्री
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में शनिवार को मेजबान बांग्लादेश को 59 रन के अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। पांच मैच में 4 में जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज होकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Image Credit: BCCI Women
ासिलहट: भारत ने महिला एशिया कप टी20 मैच में शनिवार को मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों से हराकर चौथी जीत दर्ज की। जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। शेफाली वर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 44 गेंद में 55 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में 2 विकेट भी अपने नाम किए और गेंदबाजी में भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने अबतक खेले पांच में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 13 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
मंधाना-शेफाली ने दी टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत
स्मृति मंधाना की कप्तानी में शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने टीम को आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। लेकिन 12वें ओवर की आखिरी गेंद मंधाना रन आउट हो गईं और ये साझेदारी टूट गई। मंधाना ने 38 गेंद में 47 रन की पारी खेली और अपना अर्धतक पूरा करने से चूक गईं।
अर्धशतक जड़कर आउट आउट हुईं शेफालीमंधाना के आउट होने के बाद शेफाली ने खराब फॉर्म से उबरते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। 115 के स्कोर पर शेफाली 55 रन बनाकर रुमाना अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बाद भारतीय टीम ने जल्दी जल्दी तीन विकेट और गंवा दिए। ऐसे में एक छोर जेमिमा रोड्रिगेज थामें रहीं लेकिन रन गति पर कम हो गई। रिचा घोष 4 रन बनाकर रुमाना की गेंद पर कैच दे बैठीं। इसकी अगली गेंद पर बल्लेबाजी करने आईं किरण प्रभु भी बोल्ड हो गईं। ऐसे में टीम इंडिया का स्कोर अचानक 17 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन हो गया।
रोड्रिगेज ने पहुंचाया 150 रन के पार ऐेसे में अंत में जेमिमा रोड्रिगेज ने तेज से बल्लेबाजी करते हुए टीम को दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 150 रन के पार पहुंचाया। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीप्ति 5 गेंद में 10 रन बनाकर सलमा खातून की गेंद पर कैच दे बैठीं। अंत में जेमिमा रोड्रिगेज 38 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाने में सफल रही।
धीमी रही बांग्लादेश की शुरुआतभारतीय टीम को पहली सफलता पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर मुशरीदा खातून के रूप में मिली। स्नेह राणा ने खातून को मंधाना के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 25 गेंद में 21 रन बनाए। पहला विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आईं कप्तान निगार सुल्ताना ने फरगना हक के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने विकेट तो नहीं गरने दिया लेकिन रन गति को बढ़ाने में ये जोड़ी भी नाकाम रही। 14वें ओवर में फरगान को दीप्ति शर्मा ने स्नेह राणा के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। हक ने 40 गेंद का सामना किया और केवल 30 रन बना सकीं। इसके बाद बैटिंग करने आईं रुमाना अहमद खाता खोले बगैर रन आउट हो गईं।
कसी हुई गेंदबाजी ने पक्की की जीत अंत में भारत ने जीत की औपचारिकता पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करते हुए पूरी की और बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन बना सकी और भारत ने मैच 59 रन के अंतर से अपने नाम कर लिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं एक-एक सफलता स्नेह राणा और रेणुका सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs SA 2nd T20 Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AUS vs PAK Match Toss Update: मोहम्मद रिजवान ने जीता टॉस, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला आज
IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
IND vs SA 2nd T20 Pitch Report: भारत-द.अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited