Women's Asia Cup 2022:बांग्लादेश को दी पटखनी देकर भारत ने की सेमीफाइनल में एंट्री

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में शनिवार को मेजबान बांग्लादेश को 59 रन के अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। पांच मैच में 4 में जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज होकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Image Credit: BCCI Women

ासिलहट: भारत ने महिला एशिया कप टी20 मैच में शनिवार को मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों से हराकर चौथी जीत दर्ज की। जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। शेफाली वर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 44 गेंद में 55 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में 2 विकेट भी अपने नाम किए और गेंदबाजी में भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने अबतक खेले पांच में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 13 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

मंधाना-शेफाली ने दी टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत

स्मृति मंधाना की कप्तानी में शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने टीम को आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। लेकिन 12वें ओवर की आखिरी गेंद मंधाना रन आउट हो गईं और ये साझेदारी टूट गई। मंधाना ने 38 गेंद में 47 रन की पारी खेली और अपना अर्धतक पूरा करने से चूक गईं।

End Of Feed