Women T20 World Cup Semifinal Live Streaming: कब और कहां देखें विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले
Women T20 World Cup Semifinal Live Streaming: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 17 अक्टूबर को जबकि दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा।
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले (साभार-T20 WORLD CUP)
Women T20 World Cup Semifinal Live Streaming: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो गई है। लीग के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी थी। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ग्रुप बी की पहली टीम साउथ अफ्रीका थी।
ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
ग्रुप ए से सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। 4 मैच में 4 जीत के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारत और पाकिस्तान का सफर एक साथ टी20 वर्ल्ड कप में खत्म हो गया।
कब होगा सेमीफाइनल मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे। 17 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दुबई इंटरनेशनल (Dubai International Cricket Stadium) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 18 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब और कहां देखें सेमीफाइनल मुकाबले
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अलग-अलग भाषा में देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited