Women World Cup Final: कब और कहां देखें फाइनल मुकाबला, सुपर संडे को जीते कोई भी बनेगा इतिहास

Women World Cup Final: न्यूजीलैंज विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। शारजाह में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उसने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली।

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (साभार-ICC)

Women World Cup Final: आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर 14 साल बाद विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और वेस्टइंडीज के सामने 129 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन कीवी गेंदबाज एडन कार्सन और एमेलिया कर की गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई।

न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 8 रन से जीत लिया और तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उसने 3 बार की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पटखनी दी थी।

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed