ENGW vs AUSW: एश्ली गार्डनर का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने जीती महिला एशेज
ऑस्ट्रेलिया की 26 वर्षीय स्पिनर एश्ली गार्डनर के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की बदौलत मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 93 रन के अंतर से मात देकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली है। गार्डनर दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने से मामूली अंतर से चूक गईं।
एश्ली गार्डनर (साभार Cricket Australia)
नॉटिंघम: ऑस्ट्रेलिया ने 26 वर्षीय ऑफ स्पिनर एश्ली गार्डनर के रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी प्रदर्शन के बल पर नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड 89 रन के अंतर से मात देकर महिला एशेज 2023 अपने नाम कर ली। जीत के लिए चौथी पारी में 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 178 रन पर ढेर हो गई। एश्ली गार्डनर की फिरकी में इंग्लैंड के बल्लेबाज फंस गए।
गार्डनर ने चटकाए 66 रन देकर 8 विकेट
गार्डनर ने पारी में 66 रन देकर 8 विकेट चटकाए महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में गार्डनर ने 99 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। मैच में 165 रन देकर कुल 12 विकेट उन्हें अपने नाम किए। इस गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गार्डनर की फिरकी के सामने डेनियल व्याट के अलावा और कोई इंग्लिश बल्लेबाज नहीं टिक सका। उन्होंने दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। गार्डनर के अलावा पारी में बाकी बचे दो विकेट किम गार्थ और थालिया मैक्ग्रा ने साझा किए। दोनों के खाते में एक-एक विकेट गया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूकीं
गार्डनर महिलाओं के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गईं। भारत की नीतू डेविड के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है। नीतू डेविड ने साल 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ 53 रन देकर 8 विकेट पारी में चटकाए थे। वहीं गार्डनर ने 8 विकेट चटकाने के लिए 66 रन खर्च किए। वो 7 रन के अंतर से विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गईं।
एश्ली गार्डनर महिलाओं के टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने से एक विकेट से चूक गईं। ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी गेंदबाज शायजा खान के नाम दर्ज है। शाएजा ने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 226 रन देकर 13 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरे पायदान पर पहुंची एश्ली गार्डनर के खाते में 12 विकेट 165 रन देकर हो गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited