Women's Asia Cup 2024: स्मृति मंधाना ने नन्ही फैन को दिया स्पेशल गिफ्ट, व्यवहार से जीते दिल [VIDEO]
भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले के बाद श्रीलंका की नन्ही फैन को स्पेशल गिफ्ट देकर सबके दिल जीत लिए।

स्मृति मंघाना नन्ही फैन को मोबाइल फोन गिफ्ट में देते हुए (साभार ACC)
दाम्बुला (श्रीलंका): भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने यहां महिला टी20 एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम के मैच के बाद एक दिल छू लेने वाली पहल करते हुए व्हीलचेयर पर बैठी एक लड़की को मोबाइल फोन उपहार में दिया। अपनी मां के साथ व्हीलचेयर पर स्टेडियम आईं आदिशा हेराथ को उस समय सुखद आश्चर्य हुआ जब मंधाना उनसे मिलने आईं और उन्हें एक फोन दिया।
नन्ही फैन को दिया गिफ्ट में मोबाइल
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस वाकये का वीडियो जारी करते हुए लिखा,'आदिशा हेराथ का क्रिकेट के प्रति प्रेम उन्हें तमाम चुनौतियों के बावजूद स्टेडियम तक ले आया। उनके दिन का मुख्य आकर्षण उन्हें अपनी पसंदीदा क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ एक आश्चर्यजनक रूप से सुखद मुलाकात करने का मौका मिला। स्मृति ने उन्हें एक मोबाइल फोन उपहार में दिया।'
मंधाना इस वीडियो में लड़की का नाम पूछ रही है। उन्होंने इस लड़की के साथ ‘हाई फाइव’ किया और फिर फोटो खिंचवाई। मंधाना ने कहा,'आपको क्रिकेट पसंद है, यह अच्छी बात है। आपने आज के मैच का लुत्फ उठाया। मैं हम सब की ओर से आपके लिए एक उपहार लाई हूं।'
मंधाना से मिलने की जताई थी इच्छा
व्हीलचेयर के पीछे खड़ी आदिशा की मां ने कहा कि उनकी बेटी के लिए यह एक अप्रत्याशित उपहार था। उन्होंने कहा,'हम अचानक से मैच देखने आये थे क्योंकि मेरी बेटी मैच देखने जाना चाहती थी। हम भारतीय टीम की मंधाना मैडम से मिले और उन्होंने मेरी बेटी को फोन उपहार में दिया। यह अप्रत्याशित था। मेरी बेटी भाग्यशाली है कि उसे उनसे यह उपहार मिला।' भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गये इस मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी। टीम अब रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

DC vs SRH Live, DC बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: फ्रेजर मेकगर्क और डु प्लेसिस क्रीज पर, दिल्ली कैपिटल्स का Live Cricket Score 63-0

IPL 2025: 'उन्हें सबकुछ झोंकना होगा..' खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा को संजय मांजरेकर ने दी हिदायत

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, देखें पूरा शेड्यूल

DC vs SRH Match Toss Update: सनराइजर्स हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी

DC vs SRH Live Score Streaming, IPL 2025 Today Match: कब और कहां देखें दिल्ली और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited