WPL 2023: गुजरात ने दी दिल्ली को पटखनी, दर्ज की अपनी दूसरी जीत
गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन के करीबी अंतर से मात देकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के लिए पूरी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स(साभार WPL)
मुंबई: स्नेह राणा की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन के अंतर से मात देकर सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लिनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन दिल्ली के इस फैसले को गलत साबित करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। लौरा वोलवर्ट(57) और एश्ले गार्डनर(51*) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत गुजरात की टीम ये स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इसके बाद जीत के लिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई और 11 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। एश्ले गार्डनर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वोलवर्ट और देओल ने गुजरात को खराब शुरुआत से उबारा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली ही ओवर में सलामी बल्लेबाजी सोफिया डंक्ले 4 रन बनाकर मारिजान कप की गेंद पर लपकी गईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं हरलीन देओल ने लौरा वोलवर्ट के साथ पारी को संभाला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 9 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद दसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 52 के स्कोर पर देओल जोनासेन की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपकी गईं। उन्होंने 33 गेंद पर 31 रन बनाए।
गार्डनर और वोलवर्ट की बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
देओल के आउट होने के बाद वोलवर्ट का साथ देने एश्ले गार्डनर आईं। एश्ले ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 15.1 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने 33 गेंद तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। इसके बाद वोलवर्ट ने 41 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके कुछ देर बाद गार्डनर ने 32 गेंद पर 9 चौकों की मदद से अपना पचासा भी आतिशी अंदाज में पूरा कर लिया। दोनों की बीच तीसरे विकेट के लिए 81 (53) रन की साझेदारी हुई। जिसे अरुंधती रेड्डी ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर वोलवर्ट को बोल्ड करके तोड़ दिया।
अंत में गुजरात की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बना सकी। गार्डनर 33 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनका दूसरे छोर पर साथ दे रहीं दयालन हेमलता पारी की आखिरी गेंद पर 3 गेंद में 1 रन बनाकर जानेसन की गेंद पर आउट हुईं।
खराब रही दिल्ली की शुरुआत, 50 रन पर गंवाए 3 विकेट
जीत के लिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा तनुजा कंवर की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बाद कप्तान मेग लेनिंग ने एलिस कैप्सी के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 50 रन के करीब पहुंचाया। लेकिन छठे ओवर में कप्तान स्नेह राणा ने पहले तो मेग लेनिंग को एलबीडब्लू कर दिया। उन्होंने 18(15) रन बनाए। इसके बाद एलिस कैप्सी को रन आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया। 6 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 50 रन हो गया।
18.4 ओवर में ढेर हुई दिल्ली की टीम
इसके बाद मारिजान कप ने एक छोर संभाले रखा और दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते गए। 81 रन पर दिल्ली की आधी टीम वापस पवेलियन लौट गई थी। ऐसे में 14वें ओवर में 97 के स्कोर पर पहले तानिया भाटिया गोर्डनर की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बाद मारिजान कप रन आउट होकर पवेलियन वापस लौट गईं। कप ने 29 गेंद में सबसे ज्यादा 36 रन का पारी खेली। अंत में अरुंधती रेड्डी ने 17 गेंद में 25 रन की पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाने की नाकाम कोशिश की और पूरी टीम 18.4 ओवर में आउट हो गई और गुजरात ने 11 रन के अंतर से फतह हासिल कर ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे किंग
IND vs ENG: 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने कही दिल छू लेनी वाली बात
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited