WPL 2024 Auctions:प्लेयर्स ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां लगेगी बोली
विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीखों का ऐलान हो गया है। जानिए कब और कहां लगेगी बोली?
विमेंस प्रीमियर लीग(साभार WPL)
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन यानी डब्लूपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की तारीखों का ऐलान हो गया है। पांच टीमों वाली महिला टी20 लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली 9 दिसंबर को मुंबई में लगेगी।
टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल-2024) के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की विंडो 15 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो गई थी। सभी पांच टीमों में 21 विदेशी क्रिकेटरों सहित 60 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया था। 29 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीम से रिलीज कर दिया गया था।
गुजरात ने 11 खिलाड़ियों को किया है रिलीज
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने चार खिलाड़ियों को रिलीज किया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने तीन, गुजरात जायंट्स ने 11, यूवी विजार्ड्स ने 4 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। ऐसे में सभी टीमें खेली पड़ी जगहों को भरने की पुरजोर कोशिश करेंगी।
30 खिलाड़ी हो सकते हैं नीलाम
डब्लूपीएल की नीलामी में 9 विदेशी सहित कुल 30 खिलाड़ियों को टीम में पांचों टीमों मिलकर खरीद सकती हैं। सबसे ज्यादा 3 विदेशी सहित 10 खिलाड़ी गुजरात जायंट्स शामिल हो सकते हैं। आरसीबी में भी 3 विदेशी सहित 7 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। मुंबई और यूपी में 5-5 और दिल्ली कैपिटल्स में 3 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited