WPL 2024 Schedule: वुमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होंगे मैच

Women's Premier League 2024 Schedule: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस मेगा टूर्नामेंट की शुरआत 22 फरवरी 2024 से की जाने वाली है। वहीं खिताबी मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा।

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 शेड्यूल (फोटो- PTI)

Women's Premier League 2024 Schedule: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इस मेगा टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने आ गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में किया जाएगा। डब्ल्यूपीएल का 2024 सीज़न 23 फरवरी से शुरू होने वाला है, जिसका फाइनल 17 मार्च को नई दिल्ली में खेला जाएगा। इसे लेकर आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

इस साल महिला प्रीमियर लीग में कुल 22 मैच होंगे। फाइनल मैच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। एलिमिनेटर 15 मार्च को खेला जाएगा।पिछले सीज़न की तरह, WPL में कोई होम-अवे प्रारूप नहीं होगा। हालांकि, आगामी सीज़न में टूर्नामेंट दो शहरों, दिल्ली और बेंगलुरु में खेला जाएगा।

WPL 2024 Format: ऐसा रहेगा टूर्नामेंट का फॉर्मेंट

End Of Feed