Women's T20 World Cup 2023 Final: पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोकर्स का टैग हटाने उतरेगा मेजबान द.अफ्रीका

Women's T20 World Cup 2023 Final, AUSW vs SAW: सुने लुस की कप्तानी वाली मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम रविवार को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश पर लगे चोकर्स के टैग को हटाने उतरेगी।

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका को अगर अपने स्वप्निल अभियान का सकारात्मक अंत करना है तो उसे रविवार को होने वाले महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अब तक अजेय रहे ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती से पार पाने का तरीका ढूंढना होगा। दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जुझारूपन का बेजोड़ नमूना पेश करके इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार बनाया और उसे ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के लिए इसी तरह के प्रदर्शन की जरूरत पड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी तरह से आसान नहीं होगा। वह रिकॉर्ड पांच बार का चैंपियन है और लगातार सातवीं बार फाइनल में पहुंचा है।

संबंधित खबरें

पहली बार फाइनल में पहुंचा है दक्षिण अफ्रीका

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले 12 महीनों में अच्छी प्रगति की है। उसकी टीम पिछले साल वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब उसने आईसीसी की किसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। लौरा वूलफार्ट और ताजमिन ब्रिट्स के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पास सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी है। ब्रिट्स भाला फेंक में पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन हैं लेकिन 2012 में कार दुर्घटना के कारण उनका ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed