T20 WC: पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने पढ़े जेमिमा और ऋचा की तारीफ में कसीदे

टी20 विश्व कप 2023 में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट के अंतर से मात देकर विजयी आगाज करने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा रोड्रिग्ज और ऋचा घोष की जमकर तारीफ की है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम( T20 World Cup 2023)

केपटाउन: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को महिला टी20 विश्व कप में अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

संबंधित खबरें

जेमिमा और ऋचा ने की अच्छी बल्लेबाजीपाकिस्तान ने भारत के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था। भारत ने जेमिमा के नाबाद 53 और ऋचा के नाबाद 31 रन की मदद से 19 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा,'जेमिमा और ऋचा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की। सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं। जिसको भी मौका मिल रहा है,वह बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है।'

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के खिलाफ मैच हमेशा होता है बड़ाउन्होंने कहा,'प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है, प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो, लेकिन निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ मैच बड़ा होता है। (अगले मैच से पहले) हम नेट्स पर कुछ समय बिताना पसंद करेंगे। हम कुछ चीजों पर काम करना चाहते हैं।'पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी में कुछ गलतियां की जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed