Women's T20 World Cup 2023: पाकिस्तान को पटखनी देकर टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत, जेमिमा-ऋचा ने लिखी जीत की इबारत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी देकर अपने अभियान की शुरुआत की है। टीम की जीत की इबारत जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष ने लिखी।
भारत और पाकिस्तान( T20 World Cup 2023)
केपटाउन: पिछले बार की उपविजेता भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी मात देकर की है। जेमिमा रोड्रिग्ज भारतीय टीम इंडिया की जीत की हीरो रहीं। जीत के लिए मिले 150 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने जेमिमा की 38 गेंद में 53 रन का नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 गेंद 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 20 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए गेंद 33 में 58 रन की आतिशी साझेदारी हुई। जेमिमा और ऋचा के बीच हुई साझेदारी ने टीम इंडिया की जीत की इबारत लिखी। चोटिल स्मृति मंधाना की कमी टीम को मैच में नहीं खली।
जीत के लिए पाकिस्तान ने दिया था 150 रन का लक्ष्यटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन का स्को खड़ा किया। 10 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई कप्तान बिस्मा माहरूफ ने मोर्चा संभाला और 55 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उनका साथ आयशा नईम ने दिया। उन्होंने 25 गेंद में 43 रन की आतिशी पारी खेली। भारत के लिए राधा यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक सफलता हासिल की।
शेफाली यस्तिका ने दी भारत को अच्छा शुरुआतजीत के लिए मिले 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को यस्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट केलिए 38 रन की साझेदारी की। पॉवरप्ले के खत्म होने से पहले यस्तिका भाटिया के 17 रन बनाकर आउट होने के बाद शेफाली ने जेमिमा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन दसवें ओवर की पहली गेंद पर शेफाली 33(25) रन बनाकर आउट हो गईं।
जेमिमा ने जड़ा विजयी चौका, ऋषा ने पलटी बाजी2 विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। ऐसे में जेमिमा और ऋचा ने मोर्चा संभाला और दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। जेमिमा ने विजयी चौका जड़ा और इसके साथ अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अपनी इस पारी में जेमिमा ने 8 चौके जड़े। वहीं ऋचा के बल्ले से 5 चौके निकले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited