Women's T20 World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार किया वर्ल्ड कप पर कब्जा

Women's T20 World Cup 2023 Champion: मेग लेनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़कर रिकॉर्ड छठी बार टी20 विश्व कप खिताब पर कब्जा कर लिया।

आईसीसी विमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका का पहली बार विश्व कप जीतने का सपना तोड़कर खिताबी जीत का छक्का जड़ दिया है। मेग लेनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बेथ मूनी की 53 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 156 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान दक्षिण अफीका की टीम 6 विकट खोकर 137 रन बना सकी और 19 रन के अंतर से खिताब गंवा दिया। लौरा वॉलवर्ट दक्षिण अफ्रीका की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं उन्होंने 41 गेंद में में 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा क्लो ट्रॉयोन ने 25(23) रन बनाए। बेथ मूनी को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। एश्ले गार्डनर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं।

संबंधित खबरें

धीमी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया द. अफ्रीका

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीत के लिए दिए 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए पारी का आगाज करने लौरा वुलवर्ट और तैजमिन ब्रिट्ज की जोड़ी उतरी। दोनों ने संभलकर पारी की शुरुआत की और तीन ओवर में केवल 8 रन जोड़े लेकिन कोई विकेट नहीं गिरने दिया। लेकिन धीमी शुरुआत की वजह से मेजबान टीम को ऊपर दबाव बढ़ने लगा था। ऐसे में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सेमीफाइनल में द. अफ्रीका की जीत की हीरो रहीं तैजमिंन ब्रिट्स डार्सी ब्राउन की गेंद पर ताहिलिया मैक्ग्रा के हाथों लपकी गईं। ब्रिट्स 10(17) रन बना सकीं। उनके आउट होते ही स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट पर 17 रन हो गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed