AUS W vs SL W, Women's T20 World Cup 2024: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने की विजयी शुरुआत, श्रीलंका को दी मात

महिला टी20 विश्व कप इतिहास की सबसे सफल और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मौजदा एशियाई चैंपियन श्रीलंका को मात देकर अपने अभियान की शुरुआत की है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम(साभार T20 World Cup)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दी 6 विकेट से मात
  • जीत के लिए मिला था 94 रन का लक्ष्य
  • 14.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया मैच

शारजाह: गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को मुश्किल हालात से उबरते हुए महिला टी20 विश्व कप अभियान के अपने पहले मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज मेगन शट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को सात विकेट पर 93 रन ही बनाने दिये।

ऑस्ट्रेलिया ने सस्ते में गंवा दिए थे 3 विकेट

जीत के लिए इस 94 रन के मामूली लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पावरप्ले के अंत में तीन विकेट पर 35 रन हो गया था। कप्तान एलिसा हीली (04), जॉर्जिया वेयरहम (03) और एलिस पेरी (17) के विकेट जल्दी गिर गए थे। लेकिन बेथ मूनी (नाबाद 43) और एशले गार्डनर (12) के बीच 43 रन की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 34 गेंद रहते जीत दर्ज की। टीम ने 14.2 ओवर में चार विकेट पर 94 रन बनाए।

श्रीलंका की टीम नहीं खड़ा कर पाई बड़ा स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को काफी संघर्ष करना पड़ा जिसमें उसके लिए नीलक्षिका सिल्वा नाबाद 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 93 रन ही बना सकी। श्रीलंका की पूरी पारी में सिर्फ चार चौके लगे। मेगन ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल के टी20 विश्व कप के सभी चरणों में 43 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

End Of Feed