Womens T20 WC 2024: महिला विश्व कप के शिफ्ट होने से टीम इंडिया को होगा फायदा, मिताली राज ने बताई वजह

Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 दिन से भी कम का समय बचा है और इसे लेकर एक्सपर्ट्स द्वारा अपनी राय दी जा रही है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने महिला टीम को शुभकामनाएं दी है।

indian women cricket team X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- X)

Womens T20 World Cup 2024: पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले महिलाओं के टी20 विश्व कप में भारत को अन्य टीमों के मुकाबले फायदा मिलेगा क्योंकि यूएई के हालात घरेलू मैदान जैसे ही हैं।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण इसे यूएई के दुबई और शारजाह में कराने का फैसला किया।मिताली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘यूएई की परिस्थितियां भी काफी समान हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि हमारी टीम को फायदा मिलेगा।'

मिताली राज ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

पूर्व बल्लेबाज ने आत्ममुग्धता से बचने की हिदायत दी क्योंकि प्रत्येक टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचेगी।उन्होंने कहा कि 'लेकिन विश्व कप का मतलब है कि प्रत्येक टीम तैयारी के साथ पहुंचेगी। 'आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बावजूद भारतीय महिला टीम को अभी अपना पहला वैश्विक खिताब जीतना बाकी है।मिताली ने कहा कि 'भारतीय महिला टीम ने अभी तक अंडर-19 विश्व कप के अलावा कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। '

4 अक्टूबर से शुरू होगा भारत का अभियान

मिताली राज ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से चाहूंगी कि टीम अच्छा करे क्योंकि जब हम विश्व कप में जाते हैं तो हर किसी की तरह हम भी अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं।'भारतीय महिला टीम अपने अभियान का आगाज चार अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। भारत को ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited