Women's T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने की विजयी शुरुआत, पहले मुकाबले में श्रीलंका को दी मात

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने महिला टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को रौंद दिया।

Pakistan Womens Cricket team

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम(साभार T20 World Cup Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी टी20 विश्व कप में मात
  • जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया श्रीलंका
  • 85 रन पर ढेर हुई श्रीलंका की पूरी टीम
शारजाह: पाकिस्तान ने महिला टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में गुरुवार को श्रीलंका को 31 रन से हराया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 116 रन पर आउट हो गई लेकिन उसके स्पिनरों ने श्रीलंका की टीम के लिए यह स्कोर भी पहाड़ जैसा बना दिया जिसकी टीम नौ विकेट पर 85 रन ही बना पाई।

कप्तान चमारी रहीं नाकाम, दबाव में बिखरी श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका की कप्तान चमारी अटपट्टू बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं दिखा पाईं और केवल छह रन बनाकर पेवेलियन लौट गईं। श्रीलंका ने पावर प्ले में 26 रन बनाए और इस बीच हर्षिता समरविक्रमा (07) का विकेट भी गंवाया। अमाइमा सोहेल ने उन्हें बोल्ड करने के बाद नई बल्लेबाज हंसिका परेरा (08) की गिल्लियां भी बिखेरी। श्रीलंका की टीम 10 ओवर के बाद तीन विकेट पर 44 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। सलामी बल्लेबाज विष्पी गुणरत्ने ने 13वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा लेकिन वह अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाई जिससे टीम पर दबाव बढ़ा। उन्होंने 34 गेंद पर 20 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल है। नीलाक्षी डिसिल्वा (22) श्रीलंका की तरफ से दोहरे अंक में पहुंचने वाली दूसरी बल्लेबाज थी।

116 रन बना सकी थी पाकिस्तानी टीम

इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया। चमारी अटापट्टू और सुगंधिका कुमारी की स्पिन जोड़ी और मध्यम गति की गेंदबाज उदेशिका प्रबोधिनी ने मिलकर पाकिस्तान के नौ विकेट चटकाए। पाकिस्तान की टीम अगर तिहरे अंक में पहुंच सकी तो उसका श्रेय कप्तान फातिमा सना को जाता है जिन्होंने 20 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से सुगंधिका (19 रन देकर तीन विकेट) ने शीर्ष क्रम, अटापट्टू (18 रन देकर तीन विकेट) ने मध्य क्रम और प्रबोधिनी (20 रन देकर तीन विकेट) में निचले क्रम को समेटने में अहम भूमिका निभाई।

श्रीलंकाई स्पिनर्स ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका के स्पिन आक्रमण के सामने शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा। उसने पावर प्ले में ही शीर्ष क्रम की तीनों बल्लेबाज गुल फिरोजा (02), मुनीबा अली (11) और सिदरा अमीन (12) के विकेट गंवा दिए। इस बीच पाकिस्तान ने 32 रन बनाए। अनुभवी निदा डार (23) ने अमाइमा सोहेल (18) के साथ मिलकर पारी संवारने का प्रयास किया लेकिन इनके बीच चौथे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तान का मध्यक्रम लड़खड़ा गया।

फातिमा सना ने टीम को पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

ऐसे में फातिमा सना ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने के बावजूद कुछ करारे शॉट लगाकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। फातिमा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited