Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर फाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के महिला टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में 8 विकेट से मात देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (साभार T20 World Cup)

मुख्य बातें
  • लगातार दूसरी बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा द. अफ्रीका
  • ऑस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल में 8 विकेट से रौंदा
  • 17.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने हासिल किया 135 रन का लक्ष्य

दुबई: लॉरा वोलवर्ट की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 8 विकेट से मात देकर लगातार दूसरी बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने जीत के लिए 135 रन का लक्ष्य रखा था जिसे दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 17.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एनिक बॉश ने 48 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। इस मैच में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का टी20 विश्व कप में चल रहा लगातार जीत का सिलसिला भी थम गया।

वुलवर्ट और बॉश की जोड़ी ने दिलाई जीत

जीत के लिए 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को कप्तान लौरा वुलवर्ट और तैज़मिन ब्रिट्स ने सधी हुई शुरुआत दिलाई लेकिन 25 के स्कोर पर ब्रिट्स को सदरलैंड ने बोर्ड करके ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद वुलवर्ट और एनिक बॉश ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम को और किसी नुकसान के बगैर 100 रन के पार 12.4 ओवर में पहुंचा दिया। इसके बाद बॉश ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक 5 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया।

वुलवर्ट अर्धशतक से चूकीं

15वें ओवर की आखिरी गेंद पर 121 के स्कोर पर कप्तान वुलवर्ट को भी सदरलैंड ने ताहिला मैक्ग्रा के हाथों कैच कराकर टीम को दूसरी सफलता दिलाई लेकिन तबतक मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल चुका था। अंत में बॉश और क्लोय टायरॉन ने मिलकर 17.2 ओवर में टीम को जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया। बॉश 48 गेंद में 74 और टायरॉन 1 रन बनाकर नाबाद रहीं।

End Of Feed