Womens T20 WC 2024: बांग्लादेश की जगह इस एशियाई मुल्क में होगा विश्व कप का आयोजन, ICC ने किया बड़ा ऐलान

Womens T20 World Cup 2024 Venue: 3 अक्टूबर 2024 से खेले जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के आय़ोजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल आईसीसी ने बैठक के बाद इस टूर्नांमेंट को बांग्लादेश से पूरी तरह से शिफ्ट करने का बेहद बड़ा फैसला कर लिया है।

womens t20 wc 2024

महिला टी20 विश्व कप 2024 (फोटो- ICC)

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में नहीं होगा महिला विश्व कप का आयोजन
  • आईसीसी ने बैठक के बाद लिया बड़ा फैसला
  • यूएई को मिली जिम्मेदारी
Womens T20 World Cup 2024 Venue: बांग्लादेश में लगातार जारी राजनैतिक संकट और अराजकता का सबसे बड़ा असर वहां के क्रिकेट प्रेमियों पर पड़ने वाला है। दरअसल विरोध के चलते पीएम शेख हसीन के देश छोड़ने के बाद से ही बांग्लादेश में आयोजित किए जाने वाले महिला विश्व कप 2024 पर संकट के बादल मंडरा रहे थे और कई टीमों ने सुरक्षा के मद्देनजर इसे शिफ्ट करने की मांग की थी। आखिरकार आईसीसी ने इस पर विचार करने के बाद बड़ा फैसला ले लिया है और टूर्नामेंट बांग्लादेश से शिफ्ट होने जा रहा है।
बांग्लादेश को दूसरी बार टूर्नामेंट का मेजबान बनाया गया है, लेकिन टूर्नामेंट का नौवां संस्करण अब देश में नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने खुलासा किया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत से इस आयोजन की मेजबानी करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित करने का फैसला किया है।

इसीलिए यूएई में शिफ्ट किया गया टूर्नामेंट

क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निर्णय आईसीसी की बोर्ड बैठक में लिया गया है जो मंगलवार (20 अगस्त) को वर्चुअली हुई। बोर्ड के सदस्यों/निदेशकों ने कथित तौर पर राय दी है कि मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट बांग्लादेश में नहीं खेला जा सकता है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस बदलाव पर सहमति जताई है, लेकिन वे टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान बने रहेंगे। इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की थी, लेकिन अनुकूल मौसम की स्थिति और बांग्लादेश के साथ टाइम जोन मैच खाने के चलते यूएई को चुना गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited