बांग्लादेश में हिंसा के चलते महिला टी20 वर्ल्ड कप पर मंडराया संकट, ICC रख रहा पैनी नजर

Womens T20 World Cup 2024: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश मेें फिलहाल स्थिति खराब होती नजर आ रही है। वहां पर जमकर हिंसा और राजनैतिक संकट आ गया है। इसके बाद अक्टूबर में होने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

वुमेंस एशिया कप (फोटो- X)

Womens T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में हिंसा और राजनैतिक संकट का असर क्रिकेट पर भी पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आंतरिक सुरक्षा टीम बांग्लादेश में फैली अराजकता पर नजर बनाये हुये है क्योंकि इस देश में अक्टूबर में महिला टी20 विश्व कप का आयोजन होना है।पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश को तीन से 20 अक्टूबर तक महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है।
बांग्लादेश में फैली हिंसा के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश से भागना पड़ा। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमा ने सोमवार को ढाका में हसीना सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच कहा कि बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार सत्ता संभालेगी।देश में फैली हिंसा में पिछले दो दिनों में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई।

आईसीसी रख रहा नजर

आईसीसी इस मुद्दे पर अभी इंतजार करने की नीति अपना रहा है।आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘आईसीसी के पास अपने सभी सदस्य देशों में एक स्वतंत्र सुरक्षा निगरानी प्रणाली है। स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने में सात सप्ताह बाकी हैं। ऐसे में इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी कि टूर्नामेंट को बांग्लादेश से स्थानांतरित किया जाएगा या नहीं।’’बांग्लादेश में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। इसके तहत 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लड़ाकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था।
End Of Feed