Women's T20 World Cup: वर्ल्ड कप से पहले मेंटल स्ट्रैंथ पर काम कर रही हैं भारतीय महिला टीम

Women's T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बार चूकना नहीं चाहती है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम मेंटल स्ट्रैंथ पर काम कर रही है। कप्तान हरमन ने कहा कि इससे अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में मदद मिलेगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (साभार-Twitter)

Women's T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी लंबे समय से मानसिक रूप से मजबूत बनने पर काम कर रहे हैं जिससे उन्हें अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में मदद मिलेगी। भारत 2020 में टी20 विश्व कप में उपविजेता रहा था। उसे छह बार के विजेता और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।
हरमनप्रीत ने सोमवार को कहा कि भारतीय खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत बनने पर काम कर रहे हैं ताकि मैच के महत्वपूर्ण अवसरों पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘हम लंबे समय से मानसिक मजबूती पर काम कर रहे हैं। मैच के दौरान आखिरी तीन चार ओवर बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। टी20 क्रिकेट कोई छोटा प्रारूप नहीं है क्योंकि आखिरकार आप इसमें 40 ओवर खेलते हैं।’’
End Of Feed