Womens T20 World Cup Prize Money: चैम्पियन टीम न्यूजीलैंड पर हुई पैसों की बरसात, खिलाड़ियों में बांटे जाएंगे इतने करोड़ रुपए

NZW vs SAW, Womens T20 World Cup Prize Money: न्यूजीलैंड टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से मात दी। इस जीत के बाद चैम्पियन टीम के खिलाड़ियों पर रुपयों की बरसात हुई।

ट्रॉफी के साथ न्यूजीलैंड महिला टीम की खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

NZW vs SAW, Womens T20 World Cup Prize Money: महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराने वाली न्यूजीलैंड ‘व्हाइट फर्न्स’ क्रिकेट टीम को पुरस्कार राशि में मिली 2.3 मिलियन डॉलर (लगभग 19.33 करोड़ रुपये) को खिलाड़ियों के बीच बांटा जायेगा। इससे टीम के प्रत्येक सदस्य के हिस्से में लगभग 155,000 डॉलर (1.31 करोड़ रुपये) आयेंगे। पिछले कई वर्षों से पुरुष खिलाड़ियों की तरह वित्तीय समानता हासिल करने के लिए वर्षों तक संघर्ष कर रही महिला टीम के सदस्यों के लिए यह बड़ी रकम है।

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के विश्व कप में न्यूजीलैंड की पहली जीत अप्रत्याशित है। टूर्नामेंट के अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने से पहले ‘व्हाइट फर्न्स’ ने लगातार 10 टी20 मैच गंवाए थे। न्यूजीलैंड ने अपने अभियान के दौरान लीग चरण में भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया जबकि उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में छह बार की चैम्पियन और खिताब के दावेदार ऑस्ट्रेलिया को हराया था लेकिन फाइनल में यह टीम दबाव में एक बार फिर बिखर गयी।

न्यूजीलैंड ने फाइनल में पांच विकेट पर 158 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 126 रन पर रोक दिया। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने 38 गेंदों पर 43 रन बनाए और फिर 24 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने ब्रूक हैलिडे (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 57 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान सूजी बेट्स ने भी 32 रन का योगदान दिया। फाइनल में 25 रन पर तीन विकेट लेने वाली न्यूजीलैंड की गेंदबाज रोजमेरी मायेर ने कहा, ‘इमानदारी से कहूं तो यह अविश्वसनीय है।’

End Of Feed